पंढरपुर वारी एक वार्षिक यात्रा है जो हिंदु महीनेज्येष्ठ और आषाढ़ के समय होती है। हिंदू देव विठोबा के सम्मान में पंढरपुर के लिए तीर्थयात्रियों की यात्रा निकलती है। महाराष्ट्र की ७०० से ८०० साल पुरानी इस परंपरा के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखिये यह वीडियो <br /><br />Don't forget to Share, Like & Comment on this video<br /><br />Subscribe Our Channel Artha : https://goo.gl/22PtcY <br /><br />१ आषाढ़ी एकादशी २३ दिन की तीर्थ यात्रा को पूरी करती है जिसे "वारी सोहला या आषाढ़ी दिंडी" कहा जाता है जिसमे लाखों वारकरी भाग लेते है <br /> <br />२ यह वही वक्त है जब "जय हरि विठ्ठल", "विठोबा रखुमाई" और "ज्ञानबा तुकाराम" के नाम से दक्षिण महाराष्ट्र में पूरा पंढरपुर शहर गूँज उठता है <br /> <br />३ यह तीर्थयात्रा २१-२३ दिनों में समाप्त होती है, जो दों स्थानों से निकलती है एक देहु और दूसरी आलंदी, जहा से वारकरी पालखी निकालते है <br /> <br />४ देहू से भक्त संत तुकाराम की पालखी और आलंदी से एक संत ज्ञानेश्वर की पालखी निकालते है <br /> <br />५ यह यात्रा तब रोचक बनती है जब २१वे दिन ये दोनों पालखिया एक जगह मिलती है और इसे संत भेट या दिंडी भेट कहा जाता है <br /> <br />६ इस वारी का आकर्षक दृश्य तब देखने मिलता है जब गोल मंडल में भक्त पालखी और घोड़ो के साथ भागते है जिसे रिंगन कहा जाता है <br /> <br />७ वारी में भाग लेने वाले पुरुष तीर्थयात्रि विठ्ठल-रुक्मिणी कि मूर्ति सिर पर लिए और ढोलकी और ताल जैसे वाद्य यंत्रों को बजाते हुए चलते है जबकि महिला तीर्थयात्री पारंपरिक तुलसी वृंदावन सिर पर लेकर चलती है <br /> <br />८ कुछ समर्पित वारकरी पंढरपुर पहुंचने तक पानी की एक बूंद भी नहीं लेते। ये तीर्थयात्री केवल विठ्ठल-रुक्मिणी के दर्शन के बाद ही कुछ खाते है <br /> <br />९ वारकरी जब पंढरपुर पहुंच जाते हैं, तो दर्शन करने से पहले चंद्रभागा नामक पवित्र नदी में डुबकी लगाते है<br /> <br />१० इन वारकारिओं का एकमात्र लक्ष्य अपने संरक्षक देवता विठोबा (पांडुरंग) से मिलना होता है जिसे वे माउली के रूप से जानते है<br /> <br />११ इस तरह की यात्रा में भाग लेना एक सम्मानदायक और आनंददायक पल होता है। आप इस बारे में क्या सोचते है हमें कमेंट बॉक्स में बताइए और अर्था चॅनेल से जुड़े रहे <br /><br />Like us @ Facebook - https://www.facebook.com/ArthaChannel/ <br />Check us out on Google Plus - https://goo.gl/6qG2sv <br />Follow us on Twitter - https://twitter.com/ArthaChannel <br />Follow us on Instagram -https://www.instagram.com/arthachannel/ <br />Follow us on Pinterest - https://in.pinterest.com/channelartha/ <br />Follow us on Tumblr - https://www.tumblr.com/blog/arthachannel